बिजनौर न्यूज़: वशीकरण- तंत्र विद्या और वशीकरण के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा बेवकूफ।
रिपोर्ट -दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ /बिजनौर
बिजनौर। दुनिया में विज्ञान ने नई नई तकनीकी के चलते जितनी तेजी से तरक्की की है। उतना ही दुनिया में तंत्र विद्या और वशीकरण के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। हालांकि विज्ञान तंत्र विद्या और वशीकरण पर बिल्कुल भी यकीन नहीं रखता लेकिन साइंस के इस दौर में समाज में जगह तंत्र विद्या के नाम पर ठगने वालों की अभी भी लंबी कतार लगी है। बिजनौर जिले की अगर बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या के नाम पर गरीब भोली भली जनता को ठगा जा रहा है। और जिला प्रशासन इस बात से बेखबर है। सामाजिक लोगों के अनुसार तंत्र विद्या का ढोंग रचने वाले वो लोग हैं जिन पर कोई रोजगार नहीं है। यहाँ हर बेरोजगार तंत्र विद्या की दुकान खोलकर बैठ जाता है। देखिए बिजनौर से तंत्र विद्या पर यह खास पेशकश
वीओ- यू तो साइंस ने दुनिया में इतनी तरक्की की है कि इंसान जमीन से लेकर चांद पर भी पहुंच गया। विश्व में इस तरह के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे लेकिन साइंस के इस दौर में कुछ गरीब बेसहारा लोगों की बीमारी भगाने के नाम पर ठगा जा रहा है। मामला बिजनौर जनपद के नगीना थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर इम्मा का है। जहां पर आबिद व सूफी साजिद दोनों सगे भाई ने तंत्र विद्या के नाम पर अपनी दुकान खोल रखी है। और भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं दुकान पर महिलाओ को भूत प्रेत का साया बताकर उनकी अजमत से खिलवाड़ किया जा रहा है। दोनों भाइयों द्वारा किए जा रहे इस काले कारनामे को कवरेज करने के लिए जब मीडिया वहां पहुंची तो दोनों तांत्रिक भोखला गए ।
इसे भी पढ़ें:- आगरा न्यूज़: सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा, जांच जारी।
वहां पहुंचने के बाद एक युवती को बेसुध जमीन पर लेटा कर अश्लीलता की सारी हदें पार कर मर्यादाओं कों ताक पर रखकर उसकी अजमत से खिलवाड़ किया जा रहा था। बेहयाई और बेपरदगी का आलम ये है।की इस पूरी प्रक्रिया में महिलाओं के कपड़े भी कई बार ऊपर नीचे हो जाते हैं। इतना ही नहीं गाने की धुन पर बेसुध युवति जमीन पर लेटे हुए नागिन की तरह लहरें ले रही थी। बिजनौर जिले के कई शहरों में ऐसे तांत्रिक खुलेआम अपनी दुकान खोले बैठे हैं और जिला प्रशासन इस बात से बेखबर है।हालांकि गांव में इस तरह के कृत्य होने से ग्रामीणों में भी काफी रोष है। कई बार महिलाएं ऐसे लोगों के बहकावे में आकर अपने बच्चों तक की बलि दे देती है। गत दिनों हीमपुर दीपा क्षेत्र में भी एक महिला ने अपने चार वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया था।बिजनौर जिला प्रशासन को चाहिए कि अपने खुफिया तंत्र द्वारा इन तांत्रिकों के बैकग्राउंड का पता लगाकर कार्रवाई होनी चाहिए।
What's Your Reaction?