सम्भल: महिलाओं ने चाइनीस माँझे के खिलाफ मोर्चा खोला
सम्भल।
चाइनीज मांझे के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में दीपा वार्ष्णेय के नेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज एसडीएम से मिला। महिलाओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में चाइनीज मांझा के कारण अनेकों दुर्घटनाएं शहर के विभिन्न हिस्सो पर हुई है जिसमें राहगीरों को जानलेवा चोटें लगी है और अनेकों मरीजों की गर्दन चाइनीज मांझा के कारण कटी हैं जिसकी वजह से उन्हें अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा और उनके ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ें - मसूरी: कुख्यात बदमाश नरेद्र राठी एक लोडेड तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
प्राय: ऐसा देखा गया है की छुट्टी के दिनों में अथवा किसी त्योहार विशेष पर जब बहुत लोग पतंग उड़ाते हैं तब इस तरह की दुर्घटनाएं सामान्य से भी अधिक मात्रा में देखी जाती हैं। चाइनीस माँझे सख्त कार्यवाही करने के लिए एक ज्ञापन महिलाओं ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र को सौंपा है।
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
What's Your Reaction?