हरदोई न्यूज़: अहिरोरी से मेंहदी घाट गई विशाल कावड़ यात्रा।
हरदोई। अहिरोरी कस्बा स्थित प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ धाम, महर्षि मंगलगिरि आश्रम से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। बाल महंत दिव्यगिरि एवं आश्रम प्रबंधक शिवशंकर शुक्ल लल्ले बाबा ने बाबा भूतनाथ का पूजन अर्चन कर मंत्रो उच्चारण के साथ यात्रा प्रारंभ कराई। तड़ियांवा थाना क्षेत्र के कोतवाली प्रभारी अपनी पुरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: बाबू कुबेर लाल की पुण्यतिथि पर बृहद कार्यक्रमों का आयोजन।
कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से व्यवस्थापक रुद्रेश शुक्ल, पवन तिवारी, संभूनाथ अघोरी बाबा, आचार्य रोहित, कृष्णेश शुक्ल,पिंटू सिंह, राहुल गुप्ता, अमित कश्यप, सचिन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, श्याम चंदेल, नितिन मिश्रा, अर्पित सैनी, आलोक सैनी, देवेश सैनी, सुशील शर्मा,बीर बहादुर सिंह, आशीष सोनू, ऋषभ गुप्ता, महिपाल, राघवेंद्र सिंह, रामखिलावन, जगई पंडित, रोहित सिंह, पंकज सिंह, कुलदीप सिंह, शरद सिंह, हरजीत सिंह, मंशा गुप्ता, भैयालाल सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए । सुबह प्रातः काल में वापस आकर सभी भक्त जनों कावड़ बाबा भूतनाथ को समर्पित की।
What's Your Reaction?