हरदोई न्यूज़: बाबू कुबेर लाल की पुण्यतिथि पर बृहद कार्यक्रमों का आयोजन।
हरदोई। पासी समाज के कद्दावर नेता रहे स्व. बाबू कुबेर लाल जी की पुण्यतिथि पर कुबेर लाल जनसेवा संस्थान के बैनर तले कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महर्षि मंगलगिरि आश्रम अहिरोरी में विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसकी शुरुआत बाबू कुबेर लाल जी के बड़े बेटे सांडी विधायक प्रभाष कुमार जी एवं बाबू जी के पौत्र आभाष कुमार ने की जिसमें श्याम चंदेल, सचिन मिश्रा, शिवा जी चंदेल,नितिन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, लल्ले बाबा, लाला प्रधान, विशाल गुप्ता, दशरथ सिंह, मनीष द्विवेदी, देशराज,मायाप्रकाश प्रधान, इंद्रपाल वर्मा, अरुण मिश्रा, हर्ष सिंह, सोनू सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनुपेंद्र, अर्जुन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह, क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्राम खुटेना ब्लॉक सांडी में और सुरसा पंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे प्रमुख रूप से कई कुशल चिकित्सको के द्वारा चिकित्सीय प्रशिक्षण कर लोगों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायीं गईं उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी दी इस मौके पर प्रमुख रूप कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संचालिका निरमा देवी ,विधायक सुपुत्र आभाष कुमार ,विधायक प्रतिनिधि गौरव ठाकुर ,डॉ इंदु , डॉ सोहिनी ,डॉ कलीम उल्ला कुरेसी, डॉ गीतांजलि, डॉ वजीहा फातिमा, डॉ.विनोद कुमार, सिंह, डॉ.शमशाद अली डॉ.सुनील वर्मा डॉ.अरविंद डॉ.सुधीर कुमार,डॉ.मुकेश कुमार,डॉ. अमर सिंह व संस्था के सदस्य प्रशान्त गुप्ता नितिन ,सुमित शेरू श्रीवास्तव, चेतना शुक्ला, विजय लक्ष्मी सिंह, अमित गुप्ता, रीना गुप्ता,सुनीता गुप्ता,रेखा गुप्ता,सुनीता गुप्ता,मीतू मिश्रा,गीता शुक्ला ,सीमा, मंडल अध्यक्ष सुरसा रजनीश वर्मा , मंडल अध्यक्ष सांडी नगर श्याम जी, मंडल अध्यक्ष बम्हनाखेड़ा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सहित सम्मानित ग्राम वासी व क्षेत्र की तमाम जनता मौजूद रही ।
What's Your Reaction?