सहारनपुर न्यूज़: पुलिस ने चोरी की घटना का 14 घण्टे में किया खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
सहारनपुर। चोरी की घटना का मात्र 14 घण्टे मे सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10,000 रुपये नगद व चोरी किये गये शत-प्रतिशत आभूषण बरामद किया गया। सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कि चार अगस्त 2024 को जनपद सहारनपुर के थाना बेहट क्षे़त्रार्न्गत के रहने वाले मौ0 फाजिल पुत्र सईद अहमद के घर हुई चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सहारनपुर के एसएसपी के द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु दिशा-निर्देश दिए थे।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रकाश सिंह थाना बेहट के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र हाजी मशरूर नि0 मौ0 लोहारान कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर को पीर कालौनी कस्बा बेहट से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये 01 गले का सैट (पीली धातु), 02 जोडी झुमकी (पीली धातु), 01 जोडी कान के टाप्स (पीली धातु ), 01 नाक की तिल्ली ( पीली धातु), 01 मर्दाना अँगूठी (सफेद धातु) कुल 09 नग वजनी करीब 80 ग्राम 10,000/- रुपये नगद बरामद हुये।
इसे भी पढ़ें:- बलिया न्यूज़: यातायात नियमो का पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही- क्षेत्राधिकारी यातायात
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल कादिर से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मै मजदूरी करता हूँ तथा नशा करने का आदी हूँ अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए मुझे पैसो की जरूरत थी इसलिए मैने दिनाँक 2-3/08/2024 की रात्रि मे फाजिल पुत्र सईद अहमद निवासी मौ0 लुहारान कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर के घर से ये सोने व चाँदी आभूषण व 20,000/ रूपये चोरी किये थे इनमे से 10,000 रू0 मैने खर्च कर लिये है।
What's Your Reaction?