हरदोई न्यूज़: अगर शासन प्रशासन धरने पर ध्यान नहीं देता है तो किसान यूनियन लखनऊ के लिए पैदल कूच करेगी- जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह
संवाददाता मुकेश सिंह
संडीला \ हरदोई। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन हरदोई के पूर्वी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मुरार नगर चौराहे पर सोम रोड पर आज से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है! धरने का मुख्य बिंदु ग्राम सोम के मुरारनगर में पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य कराया जाए मुरार नगर चौराहा पर अंदरग्राउंड रोड पासिंग बनाया जाये।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि विभिन्न विभागों में अनेक कार्यों को करवाने के लिए पत्र द्वारा अवगत कराया गया परंतु आज तक कोई कार्यवाही या कोई कार्य पूरा नहीं कराया गया जब की समय-समय पर भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा अवगत कराया गया फिर भी किसानों का कोई कार्य पूरा नहीं कराया गया जब तक किसानों का कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो जाता तब तक किसान धरने पर बैठे रहेंगे अगर हरदोई शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो किसान लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के आवास के लिए पैदल कूच किया जाएगा ।
What's Your Reaction?