Hardoi News: 16वी राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयन ट्रायल का हुआ आयोजन।
प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 अप्रैल को मुरादाबाद में आयोजित होगी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ...
Hardoi News:16वी राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती आर्म रेसलिंग सब जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर, मास्टर, दिव्यांगजन की प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 अप्रैल को मुरादाबाद में आयोजित होगी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आज दिनांक 01/04/2025 को शंकर व्यायाम शाला में चयन ट्रायल हुआ।
जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों और ब्लॉकों के बच्चों ने प्रतिभाग किया परिणाम निम्नवत रहा सब जूनियर वर्ग में 50 किलो भार में अमोघ प्रथम श्रेयश द्वितीय, 55 किलो में प्रथम अभिषेक सक्सेना ,द्वितीय अनुभव 60 किलो में वर्मा सुमित वर्माप्रथम क्षितिज शर्मा द्वितीय 65 किलो में कृष्णा जायसवाल प्रथम, 70 किलो में शाबान अली अली ,75 किलो में सत्यम यादव प्रथम,
Also Read- Lucknow News: महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में मिला सम्मान ।
90 प्लस में असबसिंह सिंह ,जूनियर वर्ग में योगेंद्र प्रथम 50 किलो में योगेंद्र प्रथम प्रशांत सिंह द्वितीय ,80 किलो में प्रथम ऋषभ, हिमांशु द्वितीय 90 किलों में निखिल श्रीवास्तव प्रथम, यूथ वर्ग में 65 किलो में सनत प्रथम और 65 किलो प्रियांशु भारती महिला वर्ग मेंशिवानी यादव, निधि, अगस्त्या, दिव्यांशी, सुखमन कौर अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान बनाया वितेश भारती ने 58 किलो सब जूनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायकों की भूमिका में पारुल सिंह यादव विशाल,प्रियांशु यादव ने निभाई।
What's Your Reaction?