हरदोई न्यूज़: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबन्धन को मिला अपार जनसमर्थन - आशीष

जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद पदयात्रा निकलेगी कांग्रेस, 11 जून से 15 जून तक विधानसभा वार धन्यवाद पदयात्राओं का होगा आयोजन।
हरदोई। लोकसभा निर्वाचन के बाद आए परिणामों से इंडिया गठबंधन पूरी तरह जोश में दिख रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जानकारी दी गई की जनपद में भले ही इंडिया गठबंधन की जीत ना हुई हो लेकिन मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कांग्रेस गांव-गांव विधानसभा वार जाएगी।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने अपार जनसमर्थन दिया है।जनता द्वारा इंडिया गठबन्धन को दिए गए इस अपार जनसर्मथन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए विधानसभा स्तर पर धन्यवाद पदयात्राओं का आयोजन 11 जून से 15 जून तक किया जाएगा।इसके लिए 11 जून को हरदोई शहर एवं सवायजपुर विधानसभा के पाली नगर में।12 जून को शाहाबाद विधानसभा के न्याय पंचायत सकरौली में, गोपामऊ विधानसभा के पिहानी व गोपामऊ नगर में, 13 जून को विधानसभा बिलग्राम के नगर बिलग्राम में, सांडी विधानसभा के नगर सांडी में।
14 जून को सण्डीला विधानसभा के नगर सण्डीला एवं बालामऊ विधानसभा के ग्राम बसंतपुर में पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। धन्यवाद पदयात्राओं हेतु शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी को हरदोई विधानसभा ,जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित को सवायजपुर विधानसभा, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा को गोपामऊ विधानसभा,
निकेश सिंह यादव को शाहाबाद विधानसभा, आसिफ अली शम्मू को बिलग्राम विधानसभा, जिला महासचिव ओमेंद्र वर्मा को सांडी विधानसभा, जिला महासचिव ओमप्रकाश अर्कवंशी को सण्डीला विधानसभा, जिला सचिव राम औतार वर्मा को बालामऊ विधानसभा का को-कार्डिनेटर बनाया गया है।
What's Your Reaction?






