Hardoi News: राज्यस्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, तीन रजत पदक जीत के जिले का नाम किया रोशन।
जिले के छात्रों ने लखनऊ मंडल की तरफ से उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हरदोई। राज्यस्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता में सनातन धर्म इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, तीन रजत पदक जीत के जिले का नाम रोशन किया। दिनांक 16 से 18 सितंबर अयोध्या में चल रही राज्यस्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या स्टेडियम में हुआ। जिसमें जिले के छात्रों ने लखनऊ मंडल की तरफ से उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-17 में 55 किलोग्राम भार वर्ग में अनित्यदीप स्वर्ण पदक जीता। और अथर्व सिंह 50 किलो भार वर्ग और 45 किलो भार वर्ग में समीम अली व 35 किलोग्राम भर वर्ग में रोहित ने रजत पदक हासिल कर जिले का नाम राज्य में रोशन किया।
Also Read- Varanasi News: CM Yogi performs special puja on PM's birthday, offers 74 kg single laddu as prasad
बच्चों ने जीत का श्रेय कोच अनुभव सिंह चौहान वा जिला सचिव निखिल सिंह को दिया। बच्चों का अभ्यास अनुभव सिंह चौहान की देख रेख में सनातन धर्म इंटर कालेज में हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला सचिव निखिल सिंह और कोच अनुभव सिंह चौहान मौजूद रहे। जिले में वापस आने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा खिलाड़ियों को करेंगी सम्मानित।
What's Your Reaction?