हरदोई न्यूज़: कोलकाता रेप- हत्याकांड: दूसरे दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी।
हरदोई। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के संवेदनशील मामले को लेकर जिले के कई डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार सुबह से ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ ने ओपीडी बंद करके विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे इस बीच अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। इससे पहले आईएमए संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ अजय अस्थाना ने शुक्रवार की शाम को बैठकर अपने संगठन के साथ वार्ता की। पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज के ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुई रेप के बाद निर्मम हत्या को लेकर दुख जताया। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका संगठन इस न्याय को दिलाने के लिए हर समय तत्पर रहेगा। विरोध प्रदर्शन करेगी। दूसरे दिन शनिवार को शहर में संचालित हो रहे निजी फार्मेसी स्कूल के बच्चो ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टर ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: आभाविप ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला।
इस बीच छात्र-छात्राओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। नाराजगी वह अपनी सड़कों पर उतरकर दिखा सकते हैं। छात्रों की माने तो वह अपने संगठन से बात करने के बाद रोड शो करेंगे और पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि जब तक डॉक्टर के निर्मम हत्या करने वालों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाता और उन्हें सुरक्षा सेफ्टी व्यवस्था नहीं कराई जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। अभी तक उनका प्रदर्शन सिर्फ ओपीडी बंद करना ही है लेकिन आगे चलकर यह उनका प्रदर्शन और भी उग्र होता जाएगा। हालांकि छात्रों की नाराजगी को देखकर डॉक्टर भी ओपीडी नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही मरीज परामर्श के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं।
What's Your Reaction?