हरदोई आईएनए न्यूज़: सड़क की मरम्मत के नाम पर डकार गए लाखों रुपये, नोटिस जारी।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया 2015 में मंडी परिषद की ओर से बनवाई गई दो सीसी रोड़ की मरम्मत के नाम पर 296108 रुपये व 144920....

हरदोई: मंडी परिषद द्वारा बनवाई गई सीसी रोड की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये निकालने, कई संपर्क मार्ग बनवाए बिना भुगतान करने के मामले में हरपालपुर विकास खंड की सतौथा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया 2015 में मंडी परिषद की ओर से बनवाई गई दो सीसी रोड़ की मरम्मत के नाम पर 296108 रुपये व 144920 रुपये का भुगतान निकाला गया। जांच में मरम्मत की पुष्टि नहीं हुई। ग्राम पंचायत में रघुवीर के मकान से सर्वेश के मकान तक खडंजा निर्माण करवाए बिना 196000 हजार रुपये भुगतान होना पाया गया। प्राथमिक विद्यालय में लगभग 20 वर्ष पूर्व बनी हुई बाउंड्रीवाल के निर्माण के नाम पर भी 481317 रुपये का भुगतान किया गया।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ आईएनए न्यूज़: गुणकारी गुड़ से मिला है करीब 2.5 लाख लोगों को रोजगार।
गांव में दस इंडिया मार्का नलों की मरम्मत एवं रिबोर की पुष्टि हुई परंतु इंडिया मार्का नलों के रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया गया। जांच अधिकारी द्वारा प्रथम द्रष्टया अनियमित भुगतान एवं दुरुपयोग की गई धनराशि की वसूली किए जाने की रिपोर्ट दिए जाने पर तत्कालीन प्रधान विमला एवं सचिव कौशलेंद्र राजपूत, राणा रणंजय, राजीव श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
What's Your Reaction?






