हरदोई न्यूज़: आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी गठन को लेकर मीटिंग सम्पन्न हुई।
- आम आदमी पार्टी, हरदोई जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन करेगी मजबूत,अगले एक महीने के अंदर सभी नगरों, ब्लाकों व विधानसभा कमेटियों का किया जाएगा गठन- दीपक कुमार
- हम आंदोलन की कोख से निकली पार्टी हैं, हमें आम जनता के हक व अधिकार के लिए सड़क पर उतरकर लड़ना आता है।भाजपा के राज में आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं,भाजपा के विधायकों को फेसबुक पर लिखना पड़ रहा है -दीपक कुमार
हरदोई। आम आदमी पार्टी जुलाई का हरदोई की बैठक नुमाइश चौराहा पर एक हाल में संपन्न हुई। जिसमें जिलें भर से आए आम आदमी पार्टी के सभी नए व पुराने कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नए कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी जिला हरदोई के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल वर्मा ने की।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नए जिला अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा हम अगले एक महीने के अंदर जिले की सभी विधानसभाओं,नगरों व ब्लॉक कमेटी का गठन कर देंगे। उसके बाद बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।
आम आदमी पार्टी एक आंदोलन की कोख से निकली पार्टी है। हम आम आदमी के हक व अधिकारों की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ना जानते हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसान,महिला,मजदूर,छात्र,नौजवान व दलितों के साथ अन्याय हो रहा है। इनकी कोई सुनने वाला नहीं है।
आज यह आलम है कि भाजपा के विधायकों को फेसबुक पर लिखना पड़ रहा है। मैं विधायक जी से कहना चाहूंगा कि यह समय फेसबुकिया बनने का नहीं है आप सत्ता में होते हुए भी कोई एक्शन नहीं ले पा रहे तो आप कैसे जनप्रतिनिधि हैं,आपको जनता ने अपने समस्या को उठाने उनका निस्तारण करने के लिए चुना हैं।आप फेसबुक पर पोस्ट या कमेंट करके इतनी आसानी से पल्ला कैसे झाड़ सकते हैं।
यह जनता सब जानती है इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता उखाड़ फेंकेगी। आम आदमी हमेशा से जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दों के लिए लड़ती आई है,और हम हमेशा उनकी आवाज उठाते रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल वर्मा, रामासरे कुशवाहा,पप्पी वर्मा,हरीशरण शर्मा,शुभम वर्मा, योगेश श्रीवास्तव,अतुल मिश्रा,अतुल शुक्ला, पप्पू वर्मा,श्रीकांत वर्मा, देवेन्द्र वर्मा,स्वर्णकांत,अवनीश पटेल,मनोज कुमार,शुभम गुप्ता,राम लडैते, सरोजकांत,संदीप मिश्रा, प्रभाजीत सिंह, अभय विक्रम सिंह, मुदित सिंह,हर्ष चौधरी,रोहित राठौर,सुशील कुमार ,शिवाय,आदि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?