पीलीभीत न्यूज़: गुलडिया भिण्डारा में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का किया गया आयोजन। 

Jul 18, 2024 - 19:04
 0  20
पीलीभीत न्यूज़: गुलडिया भिण्डारा में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का किया गया आयोजन। 

रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह

पीलीभीत। विकास खंड अमरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुलडिया भिण्डारा में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। सम्मेलन के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुलडिया भिण्डारा को गुब्बारों एवं आकर्षक रंगोली द्वारा सजाया गया था। सम्मेलन में नव दम्पत्तियों तथा परिवार नियोजन के लक्ष्य दम्पत्तियों के साथ-साथ, क्षेत्र की सास, बेटा एवं बहूओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन के आरम्भ में सास, बेटा एवं बहू द्वारा एक दूसरे का परिचय कराया गया एवं उनकी एक विशेषता भी बतायी गयी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने  सम्मेलन में आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये सास-बेटा-बहू सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि उक्त सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सास, बहू एवं बेटा के मध्य परस्पर समन्वय एवं संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार रूचिकर खेलों और गतिविधियाें के माध्यम से बेहतर करना है जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणों, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सकें।

इसके उपरान्त स्थानीय ए0एन0एम0 द्वारा गर्भवती महिला एवं बच्चों के टीकाकरण के विषय में जानकारी प्रदान की गयी । मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा संस्थागत प्रसव के महत्व को बताते हुये गर्भावस्था में सेवन की जाने वाली आयरन, कैलसियम की गोली के महत्व एवं गर्भावस्था में नियमित गर्भ की जाॅच तथा क्यू आर कोड के माध्यम से निशुल्क अल्ट्रासाउन्ड के बारे में विस्तार के बताया गया। परिवार नियोजन प्रबन्धक द्वारा परिवार नियोजन का महत्व एवं बाॅस्केट आफ च्वाइस के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में जानकारी दी गयी।

सम्मेलन में गुब्बारों की सहायता से रोचक खेल का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अधिक बच्चे होने पर परिवार में आने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं तथा कम बच्चे होने पर उनकी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरतों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार का भी महत्व बताया गया। सम्मेलन में प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

इसे भी पढ़ें:-  कानपुर न्यूज़: हुंनरबाज सीजन 5 का आयोजन।

सम्मेलन के अन्त में प्रतिभाग करने वाले पुरूष प्रतिभागियों को अपने परिवार की देखभाल करने, उनका ध्यान रखने, परिवार नियोजन का साधन अपनाकर अपने परिवार को छोटा रखने एवं अपने आस-पास तथा सहकर्मियों को भी परिवार नियोजन के लाभ एवं साधन अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।

उक्त सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अनिकेत गंगवार, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक, अमित शर्मा, जिला मातृत्व परामर्शदाता  नितिन गंगवार, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक जसीम हुसैन, बी0सी0पी0एम0 मुशाहिद, क्षेत्रीय सी0एच0ओ0 कनकलता, क्षेत्रीय ए0एन0एन0 , रीता देवी एवं  मीरा देवी, स्टाॅफ नर्स यू फैमी गिल, आशा संगिनी  चमेली देवी एवं स्थानीय आशा  माधुरी सक्सेना, गीता देवी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।