पीलीभीत: वन्य जीव संरक्षण की चुनौतियों एवं मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण हेतु मीडिया कर्मियो के साथ हुई कार्यशाला
रिसोर्स पर्सन के रुप में प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाईगर रिजर्व, सोमरीत भट्टाचार्य, कम्युनिकेशन मैनेजर डब्लू0 डब्लू0 एफ0-इण्डिया के नई दिल्ली, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दलबीर हसन डब्ल्यू डब्ल्यू एफ उपस्थित रहे। संचालन डब्लू0 डब्लू0 एफ0-इण्डिया के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने किया।
रिपोर्ट: कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश
By INA News Pilibhit.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं विश्व प्रकृति निधि-भारत के सहयोग से मीडिया कर्मियों को ”वन्यजीव संरक्षण एवं उसके चुनौतियों तथा मानव वन्यजीव संघर्ष में मीडिया की भूमिका“ विषय पर उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद पीलीभीत के क्षेत्र के मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
रिसोर्स पर्सन के रुप में प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाईगर रिजर्व, सोमरीत भट्टाचार्य, कम्युनिकेशन मैनेजर डब्लू0 डब्लू0 एफ0-इण्डिया के नई दिल्ली, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दलबीर हसन डब्ल्यू डब्ल्यू एफ उपस्थित रहे। संचालन डब्लू0 डब्लू0 एफ0-इण्डिया के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने किया।
दलबीर हसन ने सर्वप्रथम वन्यजीव सरंक्षण के विभिन्न आयाम को बताया और मानव-वन्यजीव संघर्ष के विभिन्न कारणों को बताया एवं वन्यजीव कारीडोर के महत्व को बताया मनीष सिंह प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने मीडिया को सम्बोधित करतें हुए बताया मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना में आम जनमानस को जागरुक करने में मीडिया बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है तथा उनकी सीधी पहुंच आम जनता के बीच है इसलिए उनका सदैव प्रयास रहता है कि वन्यजीव के प्रति कोई नकारात्मक सोच विकसित न हो।
यह भी पढ़ें: देवबंद: संभल की घटना बेहद दुखद, सभी शांति बनाए रखें: गोरा
उन्होने मीडिया से तथ्यपरक तथा तटस्थ रिपोटिंग की अपील किया तथा वन्यजीव संरक्षण एवं मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने में सभी विभागों एवं मीडिया के समन्यवय पर बल दिया। मुख्य प्रशिक्षक सोमरीत भट्टाचार्य ने वन्यजीवों के प्राकृतिवास, वन्यजीवों के व्यवहार तथा समाचारों की सकारात्मक रिर्पोटिंग के बारे में बताया।
फीडबैक सेशन में मीडिया प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की सराहना किया और कहा ऐसे कार्यक्रम नियमित रुप से आयोजित किये जाये एवं वनाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जनपद के सभी सम्मानित मीडिया प्रतिनिधि एवं डब्लू0 डब्लू0 एफ0 इण्डिया के अधिकारी थे।
What's Your Reaction?