हरदोई न्यूज़: हर घर तिरंगा अभियान में सभी विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित-जिलाधिकारी
- 15 अगस्त तक कोई भी अधिकारी मुख्यालय से बाहर न जाएः-जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 13 अगस्त, 2024 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस है। हर घर तिरंगा अभियान में सभी विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: प्रधानमंत्री फसल बीमा की अन्तिम तिथि 25 अगस्त।
अतः इस दौरान जनपद का कोई भी विभागीय अधिकारी जनपद मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। इस दौरान यदि किसी विभागीय अधिकारी को अपरिहार्य स्थिति में अवकाश की आवश्यकता होती है तो अधोहस्ताक्षरी की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही उसके द्वारा मुख्यालय छोड़ा जाएगा। अतः समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि 15 अगस्त, 2024 तक कोई भी अधिकारी मुख्यालय से बाहर न जाए और हर घर तिरंगा अभियान से सम्बन्धित अपने विभागीय लक्ष्यों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।
What's Your Reaction?