हरदोई न्यूज़: नशे से दूर रहने की दिलायी गयी शपथ।
- समाज को नशा मुक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें:- रमाकान्त
हरदोई। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज सीएसएन डिग्री कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत ने छात्र एवं छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसानो के बारे में बताया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने की गंगा एक्सप्रेस वे व एनएच के सम्बन्ध में बैठक।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति कार्यक्रम में काम के रहे सामाजिक संगठन समाज को नशा मुक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं तथा व्यापक जन भागीदारी से प्रधान मंत्री के द्वारा लिए गए नशा मुक्ति अभियान के संकल्प को साकार किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति प्रतिज्ञा दिलायी। कालेज के प्राचार्य कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नशा हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?