बलिया न्यूज़। भाजपा विधायक समेत तीन लोगों की हत्या का 10 रुपये की नोट के साथ धमकी, 2024 में तीनों खत्म,जांच में जुटी पुलिस।
- बेखौफ बदमाशों ने दीवारों पर चस्पा किया पर्चा, जांच में जुटी पुलिस
बलिया। बेरूआरबारी ब्लाक मुख्यालय की दीवारों व अन्य जगहों पर दस रुपये की नोट के साथ हाथ से लिखा एक पर्चा चिपकाकर भाजपा विधायक केतकी सिंह समेत तीन लोगगें की हत्या करने की धमकी दी गयी हैं। पर्चा में पुलिस को चैलेंज भी किया गया है कि उसमें हिम्मत है तो घटना को अंजाम देने से रोक लें। पर्चा सामने आने के बाद पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूआरबारी ब्लाक परिसर में तीन जगह, असेगा गांव के बाहर गेट पर तथा बेरूआरबारी गांव में चार जगह एक ही हैण्ड राइटिंग में लाल रंग के कलम से लिखा पर्चा दस रुपये की नोट के साथ दीवारों पर चिपकाया गया था। पर्चा में लिखा गया है कि जैसे बांसडीह में ऐलान करके हत्या हुआ, वैसे ही अब तीन हत्या केतकी सिंह विधायक, भानू दूबे गड़वार तथा शुभम चौबे छोड़हर की होगी। पैसा आ चुका है, गैंग के लोग जिले में एक्टिव हो गये हैं। जिला प्रशासन रोक सकती हैं तो रोक लें। दो हत्या जल्दी होगी, 2024 में तीनों खत्म।
सबसे बड़ी चुनौती पुलिस के लिए यह हैं कि बेरूआरबारी ब्लाक के सामने ही बेरूआरबारी पुलिस चौकी हैं। बुधवार की सुबह पर्चा वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल सभी जगहों से पर्चा उखाड़ लायी हैं। विधायक केतकी सिंह का आवास भी बेरूआरबारी ब्लाक व बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में हैं। मैरीटार गांव ब्लाक से चार किलोमीटर दूर है। पर्चा की जानकारी होने के बाद मैरीटार गांव स्थित विधायक आवास पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है। क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के साथ सर्विंलांस की भी मदद से जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ न्यूज़: हर घर तिरंगा अभियान- अधिवक्ता परिषद ने वकीलों को थमाया तिरंगा।
बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बताया कि पर्चा की जानकारी मिली हैं। पिछले दिनों बांसडीह में रोहित पाण्डेय की हत्या में न्याय के लिए गुंडों व अपराधियों पर कार्रवाई कराये जाने के कारण ऐसी धमकी दी जा रही है। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसा कुछ भी संभव नहीं। ऐसी धमकियों से मैं डरने वाली नहीं हूं। आमलोगों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मेरी एसपी के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात हुई है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई करेगा।
What's Your Reaction?