Pilibhit News: गांव में संदिग्धावस्था में मिला तेंदुआ का शव
शुक्रवार की सुबह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हरीपुर रेंज के जंगल से सटे सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर में संदिग्धावस्था एक तेंदुए का शव मिला। तेंदुए के शव मिलने की सूचना...

By INA News Pilibhit.
Report: कुँवर निर्भय सिंह, INA पीलीभीत- उत्तर प्रदेश
पीलीभीत: जंगल से सटे एक गांव में तेंदुआ का संदिग्धावस्था शव देखा गया। तेंदुआ का शव देखें जाने से गांव में सनसनी फैल गई वहीं विभागीय कर्मचारियों की जिम्मेदारी की भी पोल खुल गई। सूचना पर पहुंचे सामाजिक वानिकी प्रभाग खुटार की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईबीआरआई बरेली भेजा।
शुक्रवार की सुबह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हरीपुर रेंज के जंगल से सटे सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर में संदिग्धावस्था एक तेंदुए का शव मिला। तेंदुए के शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई मृतक तेंदुए को देखने के लिए गांव सहित आस पड़ोस के गांव की भीड़ उमड़ने लगी।
Also Read: Uttarakhand News: झारखंडी में बन रहे एकलव्य विद्यालय की नींव में पीली ईंटे लगाने का विरोध
सूचना मिलने पर हरीपुर रेंज की रेंज ऑफिसर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां तेंदुए का शव पाया गया वह क्षेत्र सामाजिक वानिकी खुटार रेंज के अंतर्गत आता है सामाजिक वानिकी खुटार रेंज की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईबीआरआई बरेली को भेज दिया है। बताते है दो सप्ताह से तेंदुआ गांव के आसपास चहल कदमी करते हुए देखा जा रहा था।
जिससे ग्रामीणों और किसानों में भय व्याप्त था यदि जिम्मेदार विभागीय कर्मचारी चहल कदमी करने वाले तेंदुए की निगरानी करते रहते हैं तो संभवत तेंदुआ की मौत नहीं होती तेंदुए की मौत होने से विभागीय कर्मचारियों की गस्त करने की पोल भी खुल गई। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि तेंदुए की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?






