बिजनौर न्यूज़: अधूरी पड़ी कोटरा नहर बनी किसानों की परेशानी का कारण, बारिश का पानी कर देता फसलें चौपट।
मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां दर्जनों ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं के साथ अफजलगढ़ सिंचाई खण्ड धामपुर कार्यालय पहुंचकर जेई विपिन कुमार का घेराव किया और धरने के दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि कोटरा नहर का निर्माण अधूरा पड़ा है।
इसके बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा हर वर्ष इस नहर में पानी लगातार चलाया जा रहा है। जिससे गजुपुरा, भटपुरा आदि गांवों की हर वर्ष सम्पूर्ण फसल नष्ट हो जाती है। यह शिकायत पूर्व में तहसील दिवस आदि में कई बार दर्ज कराई जा चुकी है। फिर भी सिंचाई विभाग द्वारा इसमे पानी चलाया जा रहा है।
जिससे चार वर्ष से हमारी सम्पूर्ण फसल बर्बाद हो रही है और गांव में वाढ की स्थिति बनी हुई है। इसलिए नहर निर्माण का कार्य पूरा कराया जाए। वही किसान नेता प्रदीप चौधरी ने सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचकर जाएगा ग्राफ करते हुए दर्जनों किसान साथियों के साथ आत्मा हत्या करने की बात कही ।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?