पुलिस विभाग में हड़कंप :हरदोई में एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाईन हाजिर।

Jun 23, 2024 - 20:08
 0  209
पुलिस विभाग में हड़कंप :हरदोई में एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाईन हाजिर।
  • संडीला में पीड़ित पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने वाले भी नपे, रिश्वत न देने पर बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा था 

हरदोई। एसपी केशव चन्द गोस्वामी ने थर्ड डिग्री के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। यह तीनों हेड कांस्टेबल सण्डीला कोतवाली में तैनात थे। जिन्होंने 18 जून को शिकायती पत्र देने गए पीड़ित से मारपीट की और छोड़ने के एवज में 15 हजार रूपये मांगे थे।

जब पीड़ित ने रूपये देने से इंकार कर दिया तो इन तीनों ने बेहोश होने तक पीड़ित को पीटा। फिर 2500 रूपये लेकर 151 का चालान कर दिया। पुलिस के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। जिसके बाद सीओ संडीला शिल्पा कुमारी को जांच सौंपी गई। उनकी जांच रिपोर्ट पर तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। 

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने शनिवार को जारी आदेश में सण्डीला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार वर्मा, राजीव व प्रवीण प्रकाश को लाइन हाज़िर कर दिया है। बताया गया कि 18 जून को सण्डीला कोतवाली में बहादुरपुर निवासी राजकमल अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा था।

जिसे पुलिस ने कोतवाली में रोक लिया, फिर दूसरे पक्ष से 15 हज़ार रुपये ले कर उसे डांट-फटकार लगाई, लेकिन जब उसने खुद को बे-कुसूर बताते हुए विरोध किया तो कोतवाली के अंदर पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। आरोप है कि जब तक वह बेहोश नहीं हो गया तब तक इन दरिंदो ने उसकी पिटाई की थी। फिर 2500 रूपये लेकर उसका 151 में चालान कर दिया था।

युवक वहां से किसी तरह बाहर निकला और एसपी से पूरे मामले की शिकायत की, एसपी ने मामले की जांच सीओ संडीला शिल्पा कुमारी को सौंपी। उसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर लाइन हाजिर की कार्रवाई हुई है जो उसी का हिस्सा मानी जा रही है। 

कोतवाली में पिटाई किए जाने का आरोप लगाने वाले युवक का सीएचसी में मेडिकल कराया गया, उसका मेडिकल करने वाले डाक्टर ने रिपोर्ट में लिखा था कि 'नो एक्सटर्नल इंजरी सीन ओवर बॉडी' यानी उसके शरीर के बाहरी हिस्से में कोई चोट नहीं है। जब उसने एसपी को शिकायत करते समय अपनी चोट को दिखाया तो सभी भौंचक्के रह गए। इस तरह से यह भी आरोप लग रहे है कि डॉक्टर ने जान बूझकर चोट नहीं लिखी। पीड़ित ने शिकायती पत्र में भी पुलिस पर चोटों की डॉक्टरी न कराने का आरोप लगाया था। 

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने कोतवाली शहर में तैनात कांस्टेबल उमेश कुमार को भी लाइन हाज़िर कर दिया है। बताया जा रहा है कि किसी मामले में हुए रुपयों के लेनदेन में उसका नाम आने से एसपी ने इस तरह की कार्रवाई की है। आखिर मामला क्या था। इस बारे में फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि इस तरह की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।