पलवल न्यूज़: पंचायती जमीन के कब्जे को लेकर दिनदहाड़े सरपंच के चाचा को गोली मारी।

Jun 27, 2024 - 19:04
 0  16
 पलवल न्यूज़: पंचायती जमीन के कब्जे को लेकर दिनदहाड़े सरपंच के चाचा को गोली मारी।

पलवल के हसनपुर खंड के गांव फाटनगर की सरपंच के चाचा को पुरानी रंजिश के चलते दिन दहाड़े गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया, गंभीर हालत में पीड़ित को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फाटनगर के रहने वाले सतबीर ने बताया कि गांव के रहने वाले कुछ लोग जो उनसे पहले से रंजिश रखते आ रहे हैं। उन्होंने उसके 35 वर्षीय भाई योगेंद्र को दिनदहाड़े गोली मार दी। सतवीर ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी उनके परिवार से मारपीट कर चुके हैं। उक्त आरोपी 18 अप्रैल वर्ष 2024  को भी हथियारों के साथ उनके घर पर हमला भी कर चुके है।

जिसका मामला हसनपुर थाने में दर्ज है। अगर पुलिस इस मामले में सख्त कार्यवाही करती, तो आज शायद यह नौबत नहीं आती। उन्होंने बताया उनकी बेटी गीता गांव की सरपंच है। सतवीर ने बताया कि 2 दिन पहले गांव के एक युवक पर आरोपियों ने तेजाब डाल दिया था। जिसका विरोध उन्होंने किया था, तो आरोपियों ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी।

सतवीर का कहना है कि वह आए तो उन पर हमला करने थे, पर उसके भाई के आने पर आरोपियों ने गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। गोली योगेंद्र के  दाई तरफ कमर और पेट में लगी है। फिलहाल वह गंभीर रूप से घायल है, जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। आरोप यह भी है कि पंचायत की जमीन पर कब्ज़े को लेकर हुई रंजिस में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बहराल पुलिस की जांच के बाद ही मामले की असल सच्चाई सामने आ पाएगी।

पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।