हरदोई न्यूज़: सब के सहयोग से होगा दहेज मुक्त समाज का निर्माणः-जिला प्रोबेशन अधिकारी
हरदोई। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि दहेज एक सामाजिक बुराई है, जिसके कारण समाज में महिलाओं के प्रति अकल्पनीय यातनाएँ और अपराध उत्पन्न हुई हैं तथा भारतीय वैवाहिक व्यवस्था प्रदूषित हुई है।
हम सबको मिलकर दहेज मुक्त भारत का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि दहेज, शादी के समय दुल्हन के ससुराल वालों को लड़की के परिवार द्वारा नकद या वस्तु के रूप में किया जाने वाला भुगतान है। आज सरकार न केवल दहेज प्रथा को मिटाने के लिये बल्कि बालिकाओ की स्थिति के उत्थान के लिये कई कानूनी दहेज निषेध अधिनियम 1961 और योजनाओं द्वारा सुधार हेतु प्रयासरत है।
उन्होंने बताया है कि इस समस्या से छुटकारा पाने में लोगों की सामाजिक और नैतिक चेतना को प्रभावी बनाना, महिलाओं को शिक्षा तथा आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना एवं दहेज प्रथा के खिलाफ कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना मददगार हो सकता है।
दहेज प्रथा न केवल अपराध है, बल्कि अनैतिक भी है। इसलिये दहेज प्रथा की बुराइयों के प्रति समाज की अंतरात्मा को पूरी तरह से जगाने की जरूरत है, ताकि समाज में दहेज की मांग करने वालों की प्रतिष्ठा कम हो जाए।
उन्होंने बताया कि दहेज से सम्बन्धित किसी भी शिकायत जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7518024017 वन स्टॉप सेन्टर अथवा 181 महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर की जा सकती है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर या वन स्टॉप सेन्टर, निकट जिला चिकित्साधिकारी सीएमओ ऑफिस परिसर में सम्पर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?