Hardoi News: पुण्यश्लोक अहिल्याबाई त्रिशताब्दी स्मृति अभियान- हरियावां में ब्लॉक महिला सम्मेलन का आयोजन।
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई त्रिशताब्दी स्मृति अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड सभागार हरियावां हरदोई मे ब्लाक महिला सम्मेलन का आयोजन...
Hardoi News: पुण्यश्लोक अहिल्याबाई त्रिशताब्दी स्मृति अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड सभागार हरियावां हरदोई मे ब्लाक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ लोकमाता अहिल्याबाई एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय व् श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण व् दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा द्वारा किया गया।
सम्मेलन मे रानी अहिल्याबाई होलकर के योगदान को नमन करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि अहिल्याबाई की जीवन गाथा मातृशक्तियों के लिए प्रेरणास्रोत है, उन्होंने कहा कि अगर बेटियां अहिल्याबाई के पथ पर चलें तो समाज में महिलाओं का सम्मान और आत्मनिर्भरता और अधिक सशक्त होगी। सम्मेलन की मुख्य वक्ता अनुराधा मिश्रा ने राष्ट्रहित मे लोकमाता अहिल्याबाई के अविस्मरणीय योगदान पर तथा खंड विकास अधिकारी निधि राठौर द्वारा महिलाओं के हित मे सरकार द्वारा प्रारम्भ योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम मे अध्यक्ष प्रेमावती ने विकास खंड हरियावां मे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को स्वीकृति पत्र एवं विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख हरियावां रामदयाल, जिला प्रभारी रामप्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक सिंह, भाजपा पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?