Shahjahanpur: दशहरा मेला के दृष्टिगत वाहनों का रूट डायवर्जन, देखें विस्तार से...
इस्लामिया तिराहा अन्टा चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।

Shahjahanpur News INA.
अगले माह आठ अक्टूबर से 13 अक्तूबर तक रामलीला मेला को देखते हुए रुट चार्ट तैयार कर दिया गया है। ओसीएफ रामलीला मैदान व खिरनी बाग रामलीला मैदान में दशहरा मेला व रावण दहन का आयोजन प्रस्तावित होने के कारण वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त के दृष्टिगत यातायात के सुचारु रूप से संचालन हेतु निम्न प्रकार से वाहनों का यातायात डायवर्जन किया जाता है। जिसका समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 12.00 बजे/मेला समाप्ति तक रहेगा।
इस्लामिया तिराहा अन्टा चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
जीआईसी तिराहा- जीआईसी तिराहा की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
पीडब्ल्यूडी तिराहा- पीडब्ल्यूडी तिराहा की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय तिराहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तिराहा की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
हिन्दुस्तान प्रेस तिराहा- हिन्दुस्तान प्रेस तिराहा की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
हथौड़ा चौराहा- शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन हथौड़ा चौराहा से दियूरिया मोड़ से होते हुए रिंग रोड से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
मछली मार्केट तिराहा शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन मेला समाप्ति तक पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
पीडब्ल्यूडी तिराहा से डिपो तिराहा की तरफ पीडब्ल्यूडी तिराहा से डिपो तिराहा की तरफ सभी प्रकार के आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
Also Read: Hardoi: वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन अखिल भारतीय रेंजर्स फेडरेशन के प्रतिनिधि बने
ग्वाल टोली चौराहा व डिपो तिराहा ग्वाल टोली चौराहा व डिपो तिराहा के मध्य सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
एवं रोडवेज, रैनबसेरा तिराहा, दुर्गा तिराहा से डिपो तिराहा की तरफ रोडवेज, रैनबसेरा तिराहा, दुर्गा तिराहा से डिपो तिराहा की तरफ सभी प्रकार के आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
त्रिमूर्ति तिराहा/कवि मूर्ति तिराहा से दुर्गा तिराहा की तरफ त्रिमूर्ति तिराहा/कवि मूर्ति तिराहा से दुर्गा तिराहा की तरफ सभी प्रकार के आने वाले वाहन पूर्णत:एथ प्रतिबन्धित रहेंगे।
रेलवे स्टेशन के तरफ आने वाले वाहन रेलवे स्टेशन के लिये शहर से आने वाले वाहन घण्टाघर की तरफ से लालइमली चौराहा से मालगोदाम रोड होते हुए रेलवे स्टेशन के लिये जायेंगे और राजघाट, कनौजिया तिराहा की तरफ से आने वाले वाहन हद्दफ चौकी रोड की तरफ से सुभाष चौराहा से मालगोदाम रोड से होते हुए रेलवे स्टेशन के लिये जायेंगे और हथौड़ा चौराहा की तरफ से रेलवे स्टेशन के लिये रिंग रोड से होकर मछली मार्केट तिराहा, महिला थाना तिराहा की तरफ से आयेंगे।
पार्किंग स्थल...
ओसीए मन्दिर के पीछे – निगोही, बण्डा, पुवायां, सिंधौली की तरफ से मेला देखने आने वाले वाहन ओसीएफ मन्दिर के पीछे टूटे हुए आवास के खाली मैदान में पार्क किये जायेंगे।
एनसीसी तिराहा ग्राउण्ड– मऊखालसा की तरफ से मेला देखने के लिये आने वाले वाहन एनसीसी ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।
राममूर्ति वर्मा की कोठी के सामने मैदान रौजा, हथौड़ा की तरफ से मेला देखने आने वाले वाहन राममूर्ति वर्मा की कोठी के सामने मैदान में पार्क किये जायेंगे।
जेल रोड के पीछे पार्किंग- अंटा चौराहा की तरफ से मेला देखने के लिये आने वाले वाहन जेल रोड के पीछे पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।
रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री
What's Your Reaction?






