वाराणसी: भक्तों के लिए खोला गया बाबा विश्वनाथ के दर्शन का विशेष द्वार

Jul 24, 2024 - 00:17
 0  40
वाराणसी: भक्तों के लिए खोला गया बाबा विश्वनाथ के दर्शन का विशेष द्वार

विशेष द्वार से भीतर पहुंचकर 1309 भक्तों ने किए दर्शन..

वाराणसी।
सावन के महीने में भक्तों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन को विशेष द्वार खोल दिया गया। मंगलवार को इस द्वार से भीतर जाकर 1309 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। प्रदेश सरकार ने बनारस के बाबा के भक्तो के लिया काशी द्वार से सीधे बाबा के चौखट तक जाने का रास्ता खोल दिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि काशी वासी बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कर पाए इसके लिए 13 जुलाई से 21 जुलाई तक काशी द्वार से ट्रायल शुरू हुआ था। ट्रायल और सावन के पहले दिन कुल मिलकर 11777 भक्तों ने बाबा के भक्तों ने दर्शन किये। इसके सफलता के बाद अब ये नियमित कर दिया गया है। सोमवार तथा पर्व दिवसों के अलावा  प्रतिदिन सुबह चार बजे से पांच बजे स्पर्श दर्शन व शाम चार से पांच झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। काशी वासियों को इस द्वार से प्रवेश के लिए बस अपना काशी के पते का पहचान पत्र दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें - छात्रा की आत्महत्या के मामले 1 महिला गिरफ्तार

सावन में पहली बार मंगलवार को काशी वासी एक विशेष द्वार से बाबा के दरबार तक पहुंचे। नव्य व भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बढ़ते हुए बाबा के भक्तों की संख्या के कारण वाराणसी में निवास कर रहे लोगो और दैनिक दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती थी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि सावन के पहले दिन काशी द्वार से सुबह 4 बजे से 5 बजे तक 721 शिव भक्तों ने दर्शन किया। वही शाम 4 बजे से 5 बजे के मध्य 588 दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन किये। बाबा के दरबार में पहले ही दिन 1309 भक्तो ने हाज़िरी लगाई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow