Kanpur News: विधायक सुरेंद्र मैथानी  ने टीवी मुक्त अभियान अंतर्गत, ग्रसित10 बच्चों को गोद लिया।

विधायक ने,जनता से भी अपील करी कि, किसी को भी टीवी की बीमारी को छुपाना नहीं चाहिए...

Sep 26, 2024 - 15:47
 0  20
Kanpur News: विधायक सुरेंद्र मैथानी  ने टीवी मुक्त अभियान अंतर्गत, ग्रसित10 बच्चों को गोद लिया।


कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुंदर नगर, पनकी में टीवी से ग्रसित बच्चों को पुष्टाहार भोजन वितरित किया। विधायक  ने कहा कि 2025 तक टीवी मुक्त देश को बनाने का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर, हम सब लोग लगातार अस्पतालों में भी और अपने पूरे क्षेत्र में टीवी के पेशेंट को ढूंढ ढूंढ कर, उनका समुचित  इलाज करा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री  के द्वारा प्रतिमाह ₹500 उनके खातों में भी भेजा जा रहा है,उनको पोषण की पूरी सामग्री वितरण की जा रही है।साथ ही विधायक होने के साथ-साथ मैंने भी,02 टीवी के बच्चों को पहले गोद लिया था, जो आज पूरी तरह स्वस्थ हैं और आज 10 बच्चों को पुनः गोद लेकर, उनके टीवी मुक्त जीवन को बनाने के लिए, हम सब लोग पोषण सामग्री के साथ, लगातार अपने तंत्र का भी उपयोग करते हुए, उन बच्चों को ठीक करने में अपना पूरा योगदान देंगे।

विधायक ने,जनता से भी अपील करी कि, किसी को भी टीवी की बीमारी को छुपाना नहीं चाहिए। अगर प्राथमिक स्थिति में ही टीवी का मरीज ध्यान में आ जाए, तो बहुत जल्दी उसकी बीमारी ठीक हो जाती है। इस बीमारी में जितना विलंब होता है, उतना ही बच्चों को या टीवी के पेशेंट बुजुर्गों को भी,इस बीमारी को कवर करने में, दूर करने में लंबा वक्त लग जाता है। इसलिए जानकारी में आते ही तुरंत टीवी का इलाज कराये और इसको छुपाए नहीं।

साथ ही आपके अगल-बगल,आस पड़ोस और समाज के किसी भी व्यक्ति को यदि टीवी की बीमारी होने की जानकारी आए तो, कृपया उसे मेरे भी संज्ञान में देकर या किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में या टीवी के अस्पताल भेज करके, उसके इलाज के लिए उसे प्रोत्साहित करें।

Also read- Ambedkar Nagar: हत्या का खुलासा- पत्नी के छूटने पर कलयुगी बेटे ने ही पिता को उतारा था मौत के घाट।

उसकी जांचें भी फ्री होती है और उसका पूरा खर्चा सरकार उठाती है।हम भी, विधायक होने के कारण से,सरकार के प्रतिनिधि के नाते से भी एवं मानवता के आधार पर तथा संवेदनशीलता के कारण से एवं समाज जीवन में लोगों के सहायतार्थ, उसकी पूरी मदद करते हैं। इस महान अभियान के लिए मैं, मोदी जी और योगी जी को बधाई देता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।