मध्यप्रदेश न्यूज़: नेता की जमीन लेना परिवार को पड़ा भारी,कब्जा लेने 5 साल से भटक रहा ग्रामीण, दबंगो के आतंक से भयभीत ग्रामीण ने कलेक्टर से लगाई गुहार।

Jul 2, 2024 - 17:06
 0  321
मध्यप्रदेश न्यूज़: नेता की जमीन लेना परिवार को पड़ा भारी,कब्जा लेने 5 साल से भटक रहा ग्रामीण, दबंगो के आतंक से भयभीत ग्रामीण ने कलेक्टर से लगाई गुहार।
  • नेता की जमीन लेना परिवार को पड़ा भारी,कब्जा लेने 5 साल से भटक रहा ग्रामीण, दबंगो के आतंक से भयभीत ग्रामीण ने कलेक्टर से लगाई गुहार,कहा जमीन नही मिली तो कर लेगापरिवार सहित आत्महत्या

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक से एक ताजा मामला सामने आया है जहाँ बेचारा एक गरीब परिवार अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए दर दर भटक रहा है हर बार कब्जा लेने जाने पर दबंगो द्वारा की जाती है मारपीट अपने ही खेत में जाने से रोक रहे है दबंग।

दरअसल मामला यह है कि ग्राम अजई थाना चिचोली का है जहाँ बैतूल के पूर्व विधायक अलकेश आर्य से साहबलाल यादव ने जमीन खरीदी थी जमीन के सारे कागजात फरियादी के पास मौजूद है बावजूद इसके वह अपनी ही जमीन में फसल लेना तो दूर की बात कदम भी नही पा रहा है जीमन पर दबंगो का कब्जा है।

फरियादी ने बताया कि मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है पर इसमें पुलिस कोई कार्यवाही तक नही कर रही है जबकि दबंगो द्वारा पीड़ित परिवार को अपनी जमीन जाने से मारपीट की जाती है इस मामले को लेकर कई बार जनसुनवाई में भी शिकायत की जा चुकी है पर आज तक कोई कार्यवाही दबंगो के खिलाफ न होना भी एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।

अब तो पीड़ित पक्ष ने फैसला कर लिया है कि खून पसीने की कमाई  से ली हुई जमीन इन्हें नही मिलती तो वे परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे अब देखना यह है कि जिले के दबंग एसपी कलेक्टर इस मामले पीड़ित पक्ष की मदद कर उनकी जमीन उन्हें दिलवा पाते है या अपनी जमीन के लिए परिवार बलि चढ़ जाएगा ।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।