Pilibhit News: शिक्षक कल्याण परिषद ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित।
विशिष्ट अतिथि जंग बहादुर दीक्षित, डाक्टर ऊदल राम मीत , तथा विद्यासागर शुक्ला रहे।
पीलीभीत। बीआरसी कार्यालय पूरनपुर पर उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा 80 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। विशिष्ट अतिथि जंग बहादुर दीक्षित, डाक्टर ऊदल राम मीत , तथा विद्यासागर शुक्ला रहे। पीलीभीत से जिलाध्यक्ष मुश्ताक शाह, जिला महामंत्री कोमिल प्रसाद गंगवार, जिला कार्यकारिणी के राम भजन रस्तोगी , बीसलपुर इकाई के अध्यक्ष इरशाद खां पधारे।
कार्यक्रम में प्रेमशंकर मिश्रा, सुन्दर लाल और फकीरे लाल पाण्डेय को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष तथा जिला महामंत्री ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित सरकारी आदेशों के संबंध में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि विद्यासागर शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना की। डाक्टर ऊदल राम मीत ने कविता के माध्यम से वरिष्ठ शिक्षकों के दीर्घायु होने की कामना की। जंग बहादुर दीक्षित ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के सदस्यों को सेवारत प्राथमिक शिक्षक संघ को अपने साथ जोड़ने से मजबूती प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में उमाशंकर शुक्ला, बादशाह वर्मा, दुजाराम भारती, मुरारी लाल भारती, महामंत्री साबिर अली चिश्ती, शिव शंकर लाल, नरेंद्र कुमार गंगवार, सत्यपाल गंगवार, राम निवास, राम गीता, शमीम बानो, राम प्रकाश, कोषाध्यक्ष कर्मवीर आर्य, महानंद आर्य, फूल चंद्र सहित कई सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन निरंकार पाण्डेय ने किया। अंत में परिषद के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
कुँवर निर्भय सिंह , आईएनए पीलीभीत
What's Your Reaction?