शिक्षक दिवस पर जिला पंचायत हरदोई मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार हरदोई मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Sep 5, 2024 - 17:21
 0  10
शिक्षक दिवस पर जिला पंचायत हरदोई मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

हरदोई। गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार हरदोई मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती व् क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा द्वारा महान शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा प्रत्येक विकासखंड मे चयनित निपुण विद्यालयों के वरिष्ठ अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र की नींव हैं शिक्षक सिर्फ शिक्षण कार्य ही नही अपितु समाज की दिशा व दशा बदलने का कार्य भी करते हैं। हमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए, एक सामान्य परिवार से जन्म लेकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर उन्होंने शिक्षा के बल पर ही पूर्ण किया।

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या आईएनए न्यूज़: गैर समुदाय के युवक ने दलित किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज।

इसी क्रम मे क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आत्मा हैं जिसके बिना यह पूरा समाज अर्थहीन है। जिस प्रकार गीली मिट्टी को कुम्हार अलग अलग आकार देते हैं, उसी प्रकार शिक्षक भी छोटे बच्चों में शिक्षा एवं संस्कार का पाठ पढ़ाकर उनके भविष्य को आकार देते हैं।

शिक्षा के माध्यम से अपने समाज को सशक्त बनाना ही डॉ. राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रत्येक परिस्थिति मे शिक्षा और ज्ञान की मशाल को जलाए रखने का संकल्प भी लेना होगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा, कार्यक्रम  सञ्चालक मनीष मिश्रा, सीएम् एसबीआई स्नेहा सिंह, एसआरजी आशीष मिश्रा व् अभय सिंह सहित वरिष्ठ शिक्षक गण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।