हरदोई न्यूज़: इनर व्हील द्वारा 4 अगस्त होगा को तीज महोत्सव का आयोजन।
हरदोई। इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी दिनांक 4 अगस्त 24 को "तीज महोत्सव" का आयोजन करने जा रहा है जिसमें सभी प्रकार की दुकानों तथा लुभावने हथकरघा के समान साथ-साथ सभी के मन को आकर्षित करने वाले सामानों का सम्मेलन होगा और यह दुकानें बरेली, हयांवा, शाहबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ से आ रही है। यह महोत्सव एच के होटल हरदोई में संपन्न होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती द्वारा किया जाएगा ।यह महोत्सव प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
ऐसा बताया जाता है कि इस प्रकार का कार्यक्रम हरदोई में पहली बार किया जा रहा है। इस तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में इनर व्हील हरदोई डी ओ डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी । जिसमें क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई , सी जी आर अनुराधा मिश्रा ,क्लब अध्यक्ष सुप्रिया सेठ, सचिव पारुल तिवारी ,कोषाध्यक्ष सोनिया मिश्रा, आई एस ओ पूजा जैन , क्लब एडिटर नेहा नारायण ,उपाध्यक्ष राखी द्विवेदी, कंचन जिंदल, नीलम सिंह, सोहनी द्विवेदी ,अंजू पांडे, रेनू गुप्ता ,सीमा और चेतना शुक्ला उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?