हरदोई: ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
बघौली /हरदोई।
बघौली कस्बा में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के द्वारा कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के पुनः संचालन के बाद बघौली रेलवे स्टेशन पर पहले ठहराव था लेकिन वर्तमान में ठहराव निरस्त कर दिया गया बघौली रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
बताते चलें, बघौली बाजार में किसान संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया,बघौली स्टेशन पहुंच कर रेलवे विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर किया गया। किसानों ने रेलवे विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि कोरोना काल से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव बघौली स्टेशन पर होता था, उन्हें फिर से यहां रोका जाए। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के मंडल अध्यक्ष, लखनऊ रावेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारी अंबुज मिश्रा को रेलवे विभाग को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोरोना महामारी से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव बघौली स्टेशन पर होता था। उन ट्रेनों का पुनः ठहराव सुनिश्चित किया जाए। किसानों का कहना है कि ट्रेनों के ठहराव से ग्रामीणों और व्यापारियों को काफी सुविधा मिलती थी, लेकिन अब उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें - सेतु निगम के कार्य पर जताया असंतोष, इंजीनियर को चेतावनी
बघौली कस्बे के व्यापारियों ने भी किसान संगठन के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारियों का कहना है कि ट्रेनों के ठहराव न होने से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। कामर्शियल इंस्पेक्टर अंबुज मिश्रा ने बताया कि किसानों का ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है। उसे रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन ठहराव का निर्णय रेलवे बोर्ड के द्वारा लिया जाता है। इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे। रावेन्द्र सिंह चौहान ने चेतावनी दी कि अगर 30 अगस्त तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे पुनः बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का प्रदर्शन और भी व्यापक होगा और इसमें और भी ज्यादा लोग शामिल होंगे। बघौली थाना प्रभारी विवेक वर्मा और सीओ विनोद दुबे मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की हिंसा से बचें। पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे किसानों की मांगों को रेलवे विभाग तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट- सुनील कुमार सिंह कुशवाहा
What's Your Reaction?









