संभल न्यूज़: अंग्रेजों के कानून का जमाना खत्म, नए कानून हुए लागू - एसपी

Jul 1, 2024 - 18:34
Jul 1, 2024 - 18:36
 0  96
संभल न्यूज़: अंग्रेजों के कानून का जमाना खत्म,  नए कानून हुए लागू -  एसपी

संभल। अंग्रेजों के कानून का जमाना खत्म होने के बाद संभल में नए कानून लागू हो गए हैं एसपी ने बहजोई में जनसंवाद कर लोगों को जागरूक किया है जिले भर के थानों में आज जागरूकता कार्यक्रम हुए हैं नए कानून के तहत संभल में पहली एफ़आईआर दर्ज हुई है। 

वीओ- नए कानून को लेकर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई कोतवाली में आज जनसंवाद किया वहीं नए कानून के संबंध में पत्रक बांटे गए। जिले के अन्य थानों में भी आज जागरूकता को नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग की है।

वहीं नए कानून के तहत संभल कोतवाली में पहली fir दर्ज हुई है। मारपीट गालीगलौज एवं जान से मारने की बीएनएस की धारा 115,352 एवं 351(2) के तहत ये एफ़आईआर हुई है पहले इस अपराध पर धारा 323,504 एवं 506 लगती थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।