श्रीकृष्ण जन्मभूमि का वाद पोषणीयता के दायरे में आना सनातन धर्म के अस्तित्व की पहली विजय है- कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर
उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह संबंधी याचिकाओं में महत्वपूर्ण निर्णय दिया है न्यायालय ने प्रचलित याचिकाओं की पोषणीयता पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड एवं शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने आपत्ति जताई थी कि कथित शाही ईदगाह वक्फ बोर्ड की भूमि है इसलिए वहां हिंदू पक्ष अपना वाद उनके अपने न्यायालय में प्रस्तुत करे उच्च न्यायालय इस वाद की सुनवाई नहीं कर सकता जिसके बाद हिंदू पक्ष से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रीना एन सिंह विष्णु शंकर जैन महेंद्र प्रताप सिंह अनिल कुमार सिंह बिसेन राणा प्रताप सिंह चंदेल देवेंद्र विक्रम सिंह दामोदर विक्रम सिंह सहित तमाम दर्जनों वादकारियों के अधिवक्ताओं ने वाद की पोषणीयता पर अपना पक्ष रखते हुए आगे की सुनवाई जारी रखने का आग्रह किया था।
न्यायालय ने सभी वादी एवं प्रतिवादियों के पक्षों को सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे गुरुवार अपरान्ह दो बजे न्यायमूर्ति मयंक जैन द्वारा सुनाया गया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह से संबंधित वादियों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर यह प्रमाणित होता है कि यहां पूर्व में एक भव्य मंदिर था वाद संख्या 07/2023 के मुख्य पक्षकार सनातन धर्म रक्षापीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने इस आदेश को सनातन धर्म के अस्तित्व की विजय बताकर आगे धर्म रक्षा के युद्ध में सभी सनातनियों में आत्मबल की वृद्धि करने वाला बताया है उन्होंने बताया कि यह भूमि सनातन के उस महानायक भगवान श्रीकृष्ण की मूल जन्म स्थली है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4820 लोगों को नशा मुक्त कराया गया -नितिन अग्रवाल
जिन श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान देकर अर्जुन जैसे महान योद्धा को अपनी भूमि अपना राज्य वापस कराने के लिए महाभारत युद्ध की प्रस्तावना को संकलित किया उन्ही श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर अवैध कब्जा सनातनी और श्रीकृष्ण के वंश से आने वाले जादौन जडेजा भाटी छौंकर रावल सूरसैनी आदि कभी सहन नहीं कर सकते हैं कौशल किशोर ठाकुर का कहना है कि यह लड़ाई धर्म रक्षा के निमित्त लड़ी जा रही है अभी संघर्ष और बड़ा है सनातन के एक एक स्तंभ को मुक्त कराना सनातन धर्म रक्षापीठ वृंदावन का मूल कर्तव्य है और इस कर्तव्य की पूर्णता के लिए उनके साथ समस्त सनातन खड़ा है।
What's Your Reaction?