हरदोई ब्रेकिंग: बदमाशों ने वकील को मारी गोली, कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर घर में हुए थे दाखिल

Jul 30, 2024 - 22:01
Jul 31, 2024 - 00:33
 0  310
हरदोई ब्रेकिंग: बदमाशों ने वकील को मारी गोली, कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर घर में हुए थे दाखिल

हरदोई।
एक वरिष्ठ अधिवक्ता के घर में घुसे बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। मामला कोतवाली शहर के लखनऊ रोड़ इलाके का है, जहां कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर आये बदमाशों ने वकील कनिष्क मेहरोत्रा के घर के भीतर जाकर उन पर गोली चला दी और मौके से भाग निकले। सूचना के बाद शहर में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में वकील को इलाज के लिए भेजा, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मंगलवार रात करीब 07:45 पर दो लोग वकील कनिष्क के यहां आए और कोर्ट मैरिज के सिलसिले में बात करने लगे। मौका पाकर उक्त दोनों बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी और मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें - 'फूट डालो और राज करो' की नीति नहीं चलने वाली - सीएम योगी

जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें इलाज के भेजा। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया है और उनके बेहतर इलाज के लिए एक स्पेशल टीम लगाई गई है। फायरिंग करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीमें लगा दी गईं हैं। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

बाइक पर आए थे दोनों बदमाश...

सूत्रों के अनुसार, दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना के समय वकील कनिष्क के मुंशी गिरीश भी वहां उपस्थित थे। कुछ देर के लिए जब मुंशी गिरीश भीतर गए तो उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। जब वे दौड़कर आये तो खून से लथपथ वकील कनिष्क घायल अवस्था में मिले। जबकि बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow