हरदोई: मंदिर से की चोरी, पुलिस ने 6 को पकड़ा
हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में एक मंदिर में चोरी करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार कोतवाली थाना क्षेत्र के तत्योरा गांव निवासी धीरज मिश्रा ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि तत्योरा मार्ग पर सांडी चुंगी के नजदीक स्थित एक शिव मंदिर से कुछ चोर घंटे और नगदी चोरी कर ले गए। संबंधित मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें - हरदोई ब्रेकिंग: बदमाशों ने वकील को मारी गोली, कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर घर में हुए थे दाखिल
मंगलवार को पुलिस ने रहीफुद्दीन(गरीबपुरवा, कोतवाली देहात), मोहर्रम अली(सतौथा, हरपालपुर), सगीर अहमद(मोहल्ला मोमिनाबाद इदरीशगंज), संजय(बिलग्राम रोड़, निकट मारुति शोरूम), आशू(मोहल्ला आजादनगर), अमन(मोहल्ला आजादनगर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 17 घंटे, 3 लोहे की जंजीर, 1 तांबे का लोटा, 1 कटर, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद की। उक्त अभियुक्तों में से संजय चोरी के घंटों को कम दामों पर खरीदता था। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले से ही थाना हरपालपुर, अतरौली, कोतवाली शहर, माधौगंज व मझिला आदि में कई मुकदमे दर्ज हैं।
What's Your Reaction?