हरदोई न्यूज़: चौकीदार बोले...सफाई कर्मियों वाली वर्दी ना बाबा ना, एसपी को सुनाया दर्द, कहा पुलिस वाले कर रहें है उत्पीड़न।
हरदोई। थाना-कोतवाली में तैनात चौकीदार (प्रहरी) अपना दर्द समेट कर एसपी की ड्यूढ़ी पर पहुंचें,उनका कहना है कि पुलिस वाले उनका उत्पीड़न कर रहें है। उन्हे सफाई कर्मियों जैसी वर्दी दी गई है,उसकी जगह पर सम्मानित वर्दी दी जाए। राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति के बैनर तले एसपी ऑफिस में इकठ्ठा हुए चौकीदारों ने न्यूनतम मज़दूरी की मांग करते हुए कहा कि उन्हे नियमित किया जाए। चौकीदारों का दर्द सुनने उनके पास पहुंचे एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने सख्ती से कहा कि जो कोई उत्पीड़न करेगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी अन्नू ने कहा कि थाना-कोतवाली में तैनात चौकीदारों (प्रहरियों) का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंनें मांग रखी कि चौकीदारो को सम्मान देते हुए उन्हे सम्मानित वर्दी दी जाए। सफाई कर्मियों की जैसी वर्दी उन्हें नहीं चाहिए, अगर ऐसा न हुआ तो चौकीदार खुद अपनी वर्दी तैयार कराएगें। इसके अलावा उनसे पैराग्राम-9 व 13 अध्याय पुलिस रेग्युलेशन के तहत ड्यूटी कराई जाए।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: वन महोत्सव का आगाज, नगर वन में उपप्रभागीय वन अधिकारी ने रोपित किए गए पौधे।
एसपी गोस्वामी मांगों को ले कर नारेबाज़ी कर रहे चौकीदारों के बीच पहुंचे। उन्होंनें पहले चौकीदारों का दर्द सुना फिर कहा कि चौकीदारों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। जो उनका उत्पीड़न करेगा,उसे सख्त सज़ा दी जाएगी। एसपी ने चौकीदारो को भरोसा दिलाया कि उनकी जो जायज़ मांगे है,उनका हल निकाला जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष के अलावा दिलदार खां,महेन्द्र, वासुदेव,विनोद अर्कवंशी व इरशाद अली आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?