हरदोई: परिषदीय विद्यालय के बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कराकर इतिहास बताया, बच्चों में पढ़ाई की रुचि पैदा करना है उद्देश्य
हरदोई के बच्चों का एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण कराये जाने के निर्देश प्रेषित किये गये हैं। इसी उद्देश्य से 200 बच्चों को चार बसों के माध्यम से लखनऊ स्थित ऐतिहासिक स्थलों जैसे बड़ा इमा...
By INA News Hardoi.
परिषदीय विद्यालयों के प्रति बच्चों की रूचि विकसित किये जाने तथा भारत वर्ष की समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक स्मारक / धरोहर एवं भारतीय संस्कृति की समझ विकसित कर देश के प्रति गौरव की भावना तथा देश प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से जनपद हरदोई के बच्चों का एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण कराये जाने के निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
इसी उद्देश्य से 200 बच्चों को चार बसों के माध्यम से लखनऊ स्थित ऐतिहासिक स्थलों जैसे बड़ा इमामबाड़ा, हुसैनाबाद का भ्रमण कराया गया है। साथ ही उन्हें इन सब स्थलों के प्राचीन इतिहास के बारे में गहन जानकारियां दी गईं।
बता दें कि शासन के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति, ठहराव एवं अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु रुचि पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयासों को क्रियान्वित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित 10 बच्चों व बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा हेतु एक शिक्षक को उक्त भ्रमण हेतु ब्लाक स्तर से नामित किया गया था।
What's Your Reaction?