तीर्थ नैमिषारण्य क्षेत्र के अन्तर्गत में अज्ञात वाहन की टक्कर से आवारा पशु की दर्दनाक मौत।
मिश्रित/नैमिषारण्य 88 हज़ार ऋषि मुनियों की तपोभूमि नैमिषारण्य में प्रतिदिन आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। झुंड के रुप में आवारा पशु सड़कों पर घूमते नजर आ जाते हैं। आवारा पशुओं की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गुजरने वाले बड़े वाहनों की चपेट में आने से पशु कई बार चोटिल भी हो जाते हैं और उनकी दर्दनाक मृत्यु भी हो जाती है।
ऐसा ही मामला आज सुबह नीमसार मैं घटित हुआ
आज सुबह तीर्थ नैमिषारण्य क्षेत्र के अन्तर्गत मछरेहटा कल्ली रोड कृष्ण स्पर्श होटल के पास में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक आवारा पशु की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसको लेकर जिम्मेदारों को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई भी प्रशानिक अधिकारी/ कर्मचारी मोके पर नहीं पहुचे जिसके कुछ घण्टों बाद उसकी मौत हो गई।
आज जेठ माह के चतुर्थ मंगलवार के शुभ अवसर पर जगह जगह भंडारा हो रहे हैं लेकिन पशु सेवा कोई नही करना चाहता ना ही कोई गो रक्षा दल नज़र आया ना कोई गो सेवा दल मोके पर पहुचा। स्थानीय लोगों की ओर से कई बार आवारा पशुओं का यह मुद्दा I.N.A news के द्वारा जिम्मेदर नगरपालिका अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है।
परंतु नगरपालिका की ओर से कभी भी इस विषय को गंभीरता से नहीं लिये जाने से तीर्थ क्षेत्र के नगरवसियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आवारा पशुओं को सड़कों पर घुमने से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती हैं। *
सुरेन्द्र कुमार नीमसार* I.N.A NEWS
What's Your Reaction?