Hardoi News: मनरेगा मजदूरी मांगने पर अधेड़ की मौत के मामले में प्रधान पुत्र सहित दो गिरफ्तार। 

प्रधान पति और पुत्र समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज....

Sep 13, 2024 - 16:10
 0  112
Hardoi News: मनरेगा मजदूरी मांगने पर अधेड़ की मौत के मामले में प्रधान पुत्र सहित दो गिरफ्तार। 

हरदोई। मनरेगा की मजदूरी मांगने को लेकर मजदूर के घर में घुस कर किए गए हमलें में घायल अधेड़ की मौत को लेकर पुलिस के ऊपर हमलावरों का बचाव कराने के आरोप के चलते काफी बवाल हुआ था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले में एसएचओ कासिमपुर रामलखन की लापरवाही मानते हुए उन्हे निलंबित कर दिया था। मामले में प्रधान,उसके पति और पुत्र समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उसके बाद से पुलिस नामज़द किए गए हमलावरों की तलाश में जुटी थी,उसने प्रधान पुत्र शुभम व उसके दोस्त शुभम को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से लोहे का पाइप और लाठी बरामद की है।

आपको बता दें कि बीते दिनो कासिमपुर थाने के महमूदपुर धतिगड़ा में वहां के रतिराम और प्रधान गुड्डी के बीच मनरेगा के पैसों को ले कर गाली-गलौज हुआ और उसी बीच घर में घुस कर रतिराम के ऊपर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया गया था, जिसकी 8 सितंबर को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

Also Read- Yogi govt’s ministers launch all-out attack on Akhilesh Yadav over his remarks on Sultanpur robbery case

रतिराम की पत्नी शर्मा देवी और पत्र हेमनाथ ने पुलिस के ऊपर उसकी रिपोर्ट न दर्ज कर हमलावरों का बचाव करने का आरोप लगाया। रतिराम के शव को एसपी बंगले के सामने रख कर वहां प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद पुलिस ने प्रधान गुड्डी,उसके पति निरंजन व पुत्र शुभम के अलावा कौशल उर्फ मलिखे, जसवंत, रामजी व श्यामजी के खिलाफ केस दर्ज किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।