Hardoi News: मनरेगा मजदूरी मांगने पर अधेड़ की मौत के मामले में प्रधान पुत्र सहित दो गिरफ्तार।
प्रधान पति और पुत्र समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज....

हरदोई। मनरेगा की मजदूरी मांगने को लेकर मजदूर के घर में घुस कर किए गए हमलें में घायल अधेड़ की मौत को लेकर पुलिस के ऊपर हमलावरों का बचाव कराने के आरोप के चलते काफी बवाल हुआ था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले में एसएचओ कासिमपुर रामलखन की लापरवाही मानते हुए उन्हे निलंबित कर दिया था। मामले में प्रधान,उसके पति और पुत्र समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उसके बाद से पुलिस नामज़द किए गए हमलावरों की तलाश में जुटी थी,उसने प्रधान पुत्र शुभम व उसके दोस्त शुभम को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से लोहे का पाइप और लाठी बरामद की है।
आपको बता दें कि बीते दिनो कासिमपुर थाने के महमूदपुर धतिगड़ा में वहां के रतिराम और प्रधान गुड्डी के बीच मनरेगा के पैसों को ले कर गाली-गलौज हुआ और उसी बीच घर में घुस कर रतिराम के ऊपर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया गया था, जिसकी 8 सितंबर को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
रतिराम की पत्नी शर्मा देवी और पत्र हेमनाथ ने पुलिस के ऊपर उसकी रिपोर्ट न दर्ज कर हमलावरों का बचाव करने का आरोप लगाया। रतिराम के शव को एसपी बंगले के सामने रख कर वहां प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद पुलिस ने प्रधान गुड्डी,उसके पति निरंजन व पुत्र शुभम के अलावा कौशल उर्फ मलिखे, जसवंत, रामजी व श्यामजी के खिलाफ केस दर्ज किया।
What's Your Reaction?






