बिजनौर न्यूज़: प्रदेश में बाढ़ आई है, मंत्री का पारा हाई है- योगी के मंत्री ने अफसरों की लगाईं क्लास। 

Jul 11, 2024 - 11:31
 0  25
बिजनौर न्यूज़: प्रदेश में बाढ़ आई है, मंत्री का पारा हाई है- योगी के मंत्री ने अफसरों की लगाईं क्लास। 
बाढ़ सुरक्षा के कामो को देखने बिजनौर पहुंचे थे सिंचाई राजयमंत्री दिनेश खटीक। 
  • बाढ़ सुरक्षा के कामो को देखने बिजनौर पहुंचे थे सिंचाई राजयमंत्री दिनेश खटीक। 

बिजनौर। पूरे प्रदेश में जगह जगह बाढ़ के हालात है और प्रदेश की जनता उससे जूझ रही है , माना की यह एक प्राकर्तिक आपदा होती है लेकिन सरकार की ज़िम्मेदारी होती है कि समय रहते संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी को रोकने के उपाये करे जिससे कि बाढ़ का पानी आबादी के क्षेत्रों जाकर जनजीवन को अस्तव्यस्त ना करे।  इसके लिए सरकार हर साल हज़ारों करोड़ रुपया यह सोचकर खर्च करती है कि प्रदेश की जनता को बाढ़ के हालात से जूझना ना पड़े , लेकिन अफसरों, नेताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकार करोड़ो रुपया बाढ़ के पानी की तरहा कहाँ बह जाता है इसका कुछ पता नहीं चलता।  

सरकारी कार्यो में कोई कमी ना रहे इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में प्रदेश के अफसरों को लापरवाही न बरतने के सख्त आदेश जारी कर रखे है कि बाढ़ सुरक्षा कार्यो में कहीं कोई कमी नहीं रहनी  चाहिये , लेकिन प्रदेश के अफसरों पर मुख्यमंत्री का यह आदेश कितना असर डालता है यह आज बिजनौर में उस समय देखने को मिला जब प्रदेश के राज्य सिचाई मंत्री दिनेश खटीक गंगा बैराज पर बाढ़ सुरक्षा के कामो का जायज़ा लेने पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:-   कानपुर न्यूज़: ट्रेन के एसी कोच में निकला साँप, मचा हड़कंप।

बिजनौर में करोडो रूपी की लगत से चल रहे काम को देखकर मंत्री जी इतने आग बबूला हुये कि मौके पर ही उन्होंने अफसरों की क्लास लगते हुए कहा कि मैने आजतक इससे घटिया काम नहीं देखा। 

दरअसल बिजनौर में गंगा की बाढ़ से गावों को बचाने के लिये गंगा किनारे पत्थरों के बांध बनाये जा रहे है , जिसकी निरिक्षण के लिये सिचाई राज्य मंत्री खुद मौके पर पहुंचे , मौके पर जब उन्होंने धीमी गति से किये जा रहे आधे अधूरे कामो को देखा तो मंत्री जी बिफर उठे और उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ लगते हुए कहा कि सबके खिलाफ एक्शन लिया जायगा।

उन्होंने अफसरों को ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने को कहा , मंत्री जी चल रहे काम की गुडवत्ता से इतने गुस्से में थे की ज़मीन से पत्थर उठा उठाकर उन्होंने अफसरों को दिखाए और कहा की क्या इन पत्थरो से बांध बनाओगे। मंत्री ने साफ़ कहा की आप अगर मुख्यमंत्री और चीफ सेकेट्री यहां आकर इस काम को देखले तो किसी को नहीं बख्शेंगे। 

इस निरिक्षण में एक बात तो साफ नज़र आई कि सरकार काम करना चाहती है और कर भी रही, लेकिन भ्रष्ट अफसरों और बेईमान ठेकेदारों की लापरवाही से आज प्रदेश की जनता बाढ़ जैसे हालातो का सामना करने को मजबूर है। 

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।