पलवल न्यूज़: पलवल में पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या।
पलवल की पंचवटी कॉलोनी में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान बीच - बचाव करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया। जब एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाई गई और एक गोली उसके सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीओ :- पलवल डीएसपी नरेंद्र खटाना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर शाम पैसों के लेनदेन को लेकर पलवल की पंचवटी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना पड़ गया कि एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर हमला किया गया और गोलियां चलाई गई। इस दौरान झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे एक 25 वर्षीय रोहित उर्फ प्रकाश नामक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें:- वनडे और टेस्ट से अभी संन्यास नहीं लेंगे हिटमैन रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
What's Your Reaction?