Uttarakhand News: एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समान नागरिक संहिता यूसीसी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 

नगर डॉ0 वी0 षणमुगम, सचिव वित्त/महानिबंधक, उत्तराखण्ड समान नागरिक संहित (यूसीसी) की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार....

Apr 7, 2025 - 18:53
 0  19
Uttarakhand News: एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समान नागरिक संहिता यूसीसी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 

रिपोर्ट : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
उधमसिंह: नगर डॉ0 वी0 षणमुगम, सचिव वित्त/महानिबंधक, उत्तराखण्ड समान नागरिक संहित (यूसीसी) की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समान नागरिक संहित (यूसीसी) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में डॉ0 वी0 षणमुगम ने उपस्थित सभी अधिकारियों से यूसीसी रजिस्ट्रेशन में आ रही व्यवाहारिक एवं तकनीकी समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सॉफ्टवेयर में आ रही समस्याओं के क्रम में कहा कि आई0टी0डी0ए0 द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर का सरलीकरण किया जा रहा है ताकि आमजनमानस द्वारा इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सके साथ ही कुछ समस्यांए ऐसी भी थी जो अभी भी शासन स्तर पर प्रक्रिया के तहत लंबित है।

उन्होंने कहा कि हमें रजिस्ट्रेशन की जांच के दौरान जरूरी एवं मूलभूत दस्तावेजों का गहन अवलोकन करना चाहिए ताकि हम कानूनी ढांचे के अनुरूप कार्य कर सकें परंतु मूलभूत दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की कमी होने पर आवेदक से बात कर वैकल्पिक सहायक दस्तावेजो को भी महत्वता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी जनता के पास जाऐ व इस कानून की महत्वता के बारे में समझाएं ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकरियों को निर्देश दिये कि यूसीसी के रजिस्ट्रेशन को हमें सरल बनाना है जिससे कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यूसीसी अभी सब के लिए  नया है इसलिए सभी अधिकारीगण आपसी समंजस्य बनाकर चले ताकि नियमों की सही से व्याख्या की जा सके। उन्होंने कहा कि नये नियम कहीं न कहीं जनसाधारण को परेशान करते है लेकिन हमें जनसाधरण को यूसीसी रजिस्टेªशन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनकी मदद भी करनी है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक यूसीसी का प्रसार एव प्रचार करना है तथा लोगों को इससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया जा सके। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द सभी सरकारी कर्मचारियों को यूसीसी का रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

Also Read- Uttarakhand News: 36 युवा अधिकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा में हुए शामिल।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि अधिक से अधिक सीएससी सेन्टर लगाये जा रहे है ताकि ज्यादा लोग  रजिस्टेªशन करवा सके साथ ही साथ हर एक कार्यक्रम में यूसीसी का प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जनपद द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, डॉ0 अमृता शर्मा , रवीन्द्र कुमार जुआटा, ओसी गौरव पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।