Uttarakhand News: विकास से अछूता नहीं रहेगा बाजपुर का कोई भी कोना, चेयरमैन गित्ते ने मझराप्रभु व रामभवन में किया टाईल्स रोडों का शिलान्यास।
नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.1 मझराप्रभु व वार्ड नं.3 मौ. रामभवन में टाईल्स....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.1 मझराप्रभु व वार्ड नं.3 मौ. रामभवन में टाईल्स रोडों का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर नगर में विकास गंगा अनवरत बहती रहेगी। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
बाजपुर का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। इस दौरान वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद महेश कुमार ‘आशू’, आदित्य चानना, चीनू यादव, आशू शास्त्री, नरेश यादव, रवि ठाकुर, जितेन्द्र यादव, भूरा, रामगोपाल यादव, धर्मवीर दिवाकर, बंटी वाल्मीकि, राजेश कुमार आदि थे।
What's Your Reaction?