नदी में नहाते समय पैर फिसलने से युवक की डूबने से मौत, मंदिर पूजा से पहले हुआ हादसा।
Hardoi: मंदिर में पूजा करने से पहले नहाने के दौरान एक युवक की पानी में पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार.......
टिलिया घटवासा/ललुआमऊ। मंदिर में पूजा करने से पहले नहाने के दौरान एक युवक की पानी में पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जी पुत्र इंस्पेक्टर यादव (24) निवासी ग्राम ललुआमऊ थाना हरपालपुर अपने पड़ोसी ग्राम टिलिया घटवासा थाना अरवल लटूरी बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए गया हुआ था इस दौरान पूजा से पहले गंभीरी नदी में स्नान के समय राम जी का पैर फिसल गया और राम जी गहरे पानी मे चला गया और पानी का बहाव तेज होने के कारण राम जी डूब गया।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना के संबंध में परिवार वालों तथा थाना अरवल को सूचना दी गई, जिस पर प्रभारी निरीक्षक अरवल मोहनलाल अपने साथी उप निरीक्षक अनुराग सिंह एवं कांस्टेबल लक्ष्मीकांत चौबे के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक द्वारा राम जी की तलाश के लिए ग्राम प्रधान बेहथर अशोक यादव से संपर्क किया गया, जिस पर अपने गांव से गोताखोर रामगोपाल, दिनेश यादव, गिरीश सक्सेना, रामरतन एवं अनुज के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में गोताखोरों द्वारा युवक को गहरे पानी में तलाश करने में सफलता मिली, परंतु तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा शव को तत्काल बाहर निकाल कर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
What's Your Reaction?