फेरी करने निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता: नगर देवबंद के सांपला रोड़ रजवाहे के निकट युवक की बिक्की और जूता बरामद।
Deoband News: प्राप्त जानकारीनुसार राज्जुपूर निवासी असद फेरी करने का कार्य करता है रोज़ कि तरह वह कल सुबह भी अपने घर से फेरी करने के लिए निकला ....
Deoband News: प्राप्त जानकारीनुसार राज्जुपूर निवासी असद फेरी करने का कार्य करता है रोज़ कि तरह वह कल सुबह भी अपने घर से फेरी करने के लिए निकला था बताया जा रहा है असद देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनो द्वारा असद कि तलाश आरम्भ कर दी थी! परिजनो को कही से सूचना मिली कि सांपला रजवाहे पर असद कि विक्की पड़ी है ग्राम प्रधान खलील अहमद,परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि असद कि विक्की और एक पांव का जूता वही पड़ा हुआ था उक्त पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए परिजनो द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक कि तलाश में जुट गई है।
What's Your Reaction?