Deoband : दारुल उलूम से कंपाउंडिंग की राशि वसूलने की मांग, बजरंग दल नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
दारुल उलूम परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण पाया गया था। सहयुक्त नियोजक मेरठ ने अपनी गणना में 19 सितंबर 2020 को शमन शुल्क की राशि लगभग
देवबंद : बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दारुल उलूम से कंपाउंडिंग की करोड़ों रुपये की रकम वसूलने की मांग की है। शुक्रवार को लिखे पत्र में विकास त्यागी ने कहा कि दारुल उलूम में अवैध हेलीपैड व अवैध निर्माण की शिकायत वर्ष 2019 से प्रचलित है। इसमें दारुल उलूम परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण पाया गया था। सहयुक्त नियोजक मेरठ ने अपनी गणना में 19 सितंबर 2020 को शमन शुल्क की राशि लगभग 41 करोड़ रुपये बताई थी। जबकि दूसरी गणना में यह राशि कम दर्शायी गई है। दो बार की गणनाओं में वृहद अंतर होना अपने आप में बड़ा प्रश्न है और राजस्व की बड़ी हानि है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उन अधिकारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, जिनकी शह पर दारुल उलूम कंपाउंडिंग की करोड़ों रुपये की रकम दबाए बैठा है और वहां लगातार अवैध निर्माण कार्य हो रहा है।
Also Click : Lucknow : लखनऊ विश्वविद्यालय में विश्व युवा दिवस पर एचआईवी/एड्स जागरूकता संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन
What's Your Reaction?