Hardoi News: महिला के साथ गाली गलौज करना युवकों को पड़ा महंगा, दो लोग गिरफ्तार।
महिला एवं महिला के परिवार वालों के साथ दो युवकों द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस पर स्थानीय पुलिस ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
Hardoi News: सांडी। महिला एवं महिला के परिवार वालों के साथ दो युवकों द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का कार्य किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डी पत्नी राम रहीस निवासी ग्राम कोला थाना सांडी सुबह अपने घर में दैनिक कार्य कर रही थी, इसी दौरान गांव निवासी मंजीत पुत्र राजेंद्र एवं सियाराम पुत्र छोटेलाल सर्वगण निवासी ग्राम कोला थाना सांडी द्वारा दरवाजे पर आकर गाली गलौज की गई।
इसी दौरान महिला के घर वालों के मौके पर आ जाने पर दबंगों द्वारा पूरे परिवार को गाली गलौज की गई। मना करने पर दबंग मारपीट पर आमादा हो गए और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी देने लगे। महिला द्वारा तत्काल स्थानीय थाने पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर थानाध्यक्ष सांडी वीर बहादुर सिंह द्वारा महिला से तहरीर प्राप्त कर महिला को कार्यवाही के प्रति अस्वस्थ किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर जांच करने पर आप सही पाए जाने पर तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी कर थाने लाया गया। जहां दोनों युवकों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 135/253(5)115(2)/352/351(3) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
What's Your Reaction?