Hardoi News: 12 दिसंबर को किसानों से वार्ता करेगा प्रशासन, मांगे नहीं मानी तो किसान पंचायत की होगी घोषणा ।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा हरदोई के टेनी गांव की चकबंदी में अनियमिताओं के विरूद्ध किसानो का धरना प्रदर्शन थाना क्षेत्र पिहानी के....
संवाददाता: सचिन कुमार
पिहानी / हरदोई। भारतीय किसान यूनियन द्वारा हरदोई के टेनी गांव की चकबंदी में अनियमिताओं के विरूद्ध किसानो का धरना प्रदर्शन थाना क्षेत्र पिहानी के जतनगंज पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे चल रहे धरना प्रदर्शन के 63 वें दिन हरदोई प्रशासन के द्वारा जबरन कई थानों फोर्स लगाकर धरना को समाप्त करा दिया गया था व धरना में सम्मिलित किसानों को हटा दिया गया था।
इस पर संगठन के शीर्ष नेताओं तक मामला पहुंचने के बाद आज 10 दिसंबर को धरना स्थल पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांपू अजीत सिंह, मध्यांचल प्रभारी सरदार बलवीर सिंह, जिला अध्यक्ष खीरी दिलबाग सिंह, सीतापुर जिला अध्यक्ष रामदास, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक सिंह, मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, वरिष्ठ किसान केके सिंह, शिवकुमार सिंह, प्रदेश संगठन प्रदीप शुक्ला श्यामू सहित सीतापुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, लखीमपुर सहित कई जिले पदाधिकारी व टेनी गांव के किसान व हरदोई जिले के किसान धरना स्थल पर पहुंचे। मौके पर क्षेत्रधिकारी हरियावा के साथ शाहाबाद, हरियावा, मझिला, बेनीगंज, टड़ियावां, पिहानी सहित पीएसी बल व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रही।
Also Read- Hardoi News: किसान पाठशाला में किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी
किसान नेताओं का कहना कि शांति पूर्वक चल रहे धरना प्रदर्शन को बल पूर्वक हटाना किसानों के साथ अन्याय है, किसान चकबंदी में हुई धांधली का विरोध कर टेनी गांव की चकबंदी निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं। जबकि किसानों को प्रदर्शन स्थल पर जाने से रोका जा रहा है। टेनी गांव में हुए आपसी विवाद को लेकर लगाई निषेधाज्ञा को देखते हुए।
प्रशासन द्वारा हटाए गए धरना स्थल के बाद संगठन के शीर्ष नेताओं के धरना स्थल पर पहुंच कर पुनः प्रदर्शन के दौरान हरदोई प्रशासन के साथ हुई वार्ता में तय हुआ कि 12 दिसंबर को 11 बजे संगठन के प्रतिनिधि मंडल से साथ चकबंदी को लेकर वार्ता होगी। किसान नेताओं के कहा कि सार्थक वार्ता का प्रयास रहेगा, अगर प्रशासन मनमानी करेगा तो वहीं से बड़ी किसान पंचायत को घोषणा कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?