Hardoi News: हरदोई में अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई: तीन गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना पचदेवरा क्षेत्र के जमालपुर गांव में कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी खनन में लिप्त हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पचदेवरा की पुलिस टीम ...
By INA News Hardoi.
हरदोई : हरदोई जिले के थाना पचदेवरा पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज किया। यह कार्रवाई 18 मई 2025 को ग्राम जमालपुर में प्राप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना पचदेवरा क्षेत्र के जमालपुर गांव में कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी खनन में लिप्त हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पचदेवरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
वहां पुलिस ने तीन अभियुक्तों रामभोले पुत्र रामेश्वर, सोवेन्द्र पुत्र अजय वर्मा, और जिवेश कुमार पुत्र महेश सिंह, सभी निवासी थाना कांट, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। कुछ अन्य संलिप्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लिया, जिनके विवरण निम्नलिखित हैं:
- सोनालिका इन्टरनेशनल DI-35-SM, नंबर UP27BK3168, मय ट्राली, धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत सीज।
- सोनालिका मॉडल DI 750IIIHDM S1, नंबर UP27AV9815, मय ट्राली, धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज।
- स्वराज ट्रैक्टर, नंबर UP27BK9329, मय ट्राली, धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज।
इस कार्रवाई में थाना पचदेवरा के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां के नेतृत्व में उप-निरीक्षक मुकेश कुमार कोटार्य, उप-निरीक्षक अनुराग त्रिपाठी, और हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ की टीम शामिल थी।
पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
What's Your Reaction?









