Agra News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब (Rotary Club) ऑफ आगरा (Agra) और शिवालिक पब्लिक स्कूल द्वारा 15 असाधारण महिलाओं का सम्मान
महिलाओं को अपने अस्तित्व के लिए जन्म से ही संघर्ष करना पड़ता है, जो जीवनभर चलता रहता है। समाज में महिलाओं का सम्मान तभी बढ़ेगा जब हम अपने बच्चों को यह संस्का....
By INA News Agra.
आगरा (Agra): रोटरी क्लब (Rotary Club) ऑफ आगरा (Agra) और शिवालिक पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ‘वंदिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं का कार्य समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन उन्हें व्यापक पहचान नहीं मिली।
इस पहल के माध्यम से, रोटरी क्लब (Rotary Club) और विद्यालय ने उनके योगदान को मान्यता दी और सराहा। रोटरी क्लब (Rotary Club) ऑफ आगरा (Agra) की अध्यक्ष नम्रता पणिकर ने कहा, “हम अक्सर उन्हीं लोगों को सम्मानित करते हैं जो सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन समाज में बदलाव लाने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली इन महिलाओं को पहचान देना भी आवश्यक है।”
शिवालिक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना शुक्ल ने विद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं, और यह कार्यक्रम उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।” कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, लेखिका एवं साहित्यकार भावना वरदान शर्मा ने महिलाओं की भूमिका पर विचार रखते हुए कहा, “हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
महिलाओं को अपने अस्तित्व के लिए जन्म से ही संघर्ष करना पड़ता है, जो जीवनभर चलता रहता है। समाज में महिलाओं का सम्मान तभी बढ़ेगा जब हम अपने बच्चों को यह संस्कार घर से देना शुरू करेंगे।” इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने कार्यक्रम में विशेष रंग भरे।
प्रधानाचार्य वंदना शुक्ल ने सभी ‘वंदिताओं’ को शुभकामनाएं दीं और रोटरी क्लब (Rotary Club) ऑफ आगरा (Agra) के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब (Rotary Club) की ओर से रोटेरियन सृष्टि जैन, रोटेरियन गुंजन गिरीश सिंह, रोटेरियन जितेंद्र जैन, रोटेरियन मनोज आर. कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?